उत्तराखंड : इस कारण सवालों के घेरे में आयी जेई भर्ती परीक्षा

एक ही इंस्टीटय़ूट से 66 बच्चों का चयन
रुड़की। उत्तराखंड के अंदर हाल में हुई जेई भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। इस मामले में रुड़की के एक कोचिंग इंस्टीटय़ूट की भूमिका संदिग्ध है। शिकायत पर बुधवार को प्रशासन ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ इंस्टीटय़ूट में छापा मारा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पिटकुल और ऊर्जा निगम में जेई भर्ती परीक्षा में रुड़की के एक ही इंस्टीटय़ूट से 66 बच्चों के चयन पर सवाल उठने लगे हैं। आयोग ने मामले की जांच कराने के आदेश दिये। बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने रुड़की मालवीय चौक स्थित इंस्टीटय़ूट में छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर मौजूद इंस्टीटय़ूट के मैनेजर और एक शिक्षक से जब छात्रों से जुड़े कागजात और फीस की रसीद आदि मांगी गई तो वह नहीं दिखा पाए, जिस पर डीएम रावत को मामला संदिग्ध लगा।
डीएम दीपक रावत ने बताया कि उक्त परीक्षा बीती पांच नवम्बर को हुई थी। उसका परिणाम फरवरी प्रथम सप्ताह में घोषित किया गया था। परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 252 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इसमें 66 रुड़की के एक ही इंस्टीटय़ूट में कोचिंग लेते थे। डीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान इंस्टीटय़ूट से जुड़े तीन लोगों के मोबाइल को जब्त कर लिए गए हैं। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *