देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे है। मौसम विभाग के दावों पर यदि यकीन किया जाए तो पांच फरवरी से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। विशेषकर छह और सात फरवरी को भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
देश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) सक्रिय होने के कारण फिलहाल मौसम के तेवर बरकरार रहेंगे। यदि उत्तराखंड की बात की जाए तो सूबे में मौसम के एक बार फिर करवट बदलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो पांच फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। विशेषकर छह और सात फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में 2000 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दौरान लोग ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचें। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन छह और सात फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित अन्य जनपदों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।