पिथौरागढ़/देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सूबे में अक्टूबर माह के दौरान एजुकेशन हवलदार के पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती बोर्ड की बेवसाइट पर फॉर्म भर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के तत्वाधान में आगामी पांच और छह अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के लिए एजुकेशन हवलदार की भर्ती आयोजित की जा रही है। लैंसडौन भर्ती कार्यालय के तत्वाधान में इसबार की भर्ती रैली देहरादून में आयोजित की जाएगी। भर्ती का आवेदन फॉर्म सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है। ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।