देहरादून/द्वाराहाट। उत्तराखंड में BJP विधायक महेश नेगी एक बार फिर चर्चाओं में आ गये है। इस बार चर्चा में आने का कारण अपनी पार्टी के बड़े नेताओं पर उनके द्वारा बंद कराए गए बार को खुलवाने के चक्कर में लगे होने की बात कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनके द्वारा इस बाबत आत्मदाह की चेतावनी भी दी गयी है।
पहाड़ में भूख से मौत सम्बन्धी बयान से सुर्खियों में आए BJP विधायक महेश नेगी को इस बार बग्वालीपोखर में शराब बार के मुद्दे पर फेसबुक वॉल पर किए गए पोस्ट ने दोबारा चर्चाओं में ला दिया है। विधायक की फेसबुक पर आए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बग्वालीपोखर में कांग्रेस के नेता ने जो बार खुलवाया था। उसे जनहित में बंद करवा दिया। उसी बार को मेरी (विधायक महेश) ही पार्टी भाजपा के बड़े नेता फिर खुलवाने के चक्कर में लगे हैं। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि बग्वालीपोखर में शराब बार फिर खुला तो पहले ही दिन वह आत्मदाह कर लेंगे। फेसबुक पर उन्होंने खेल युक्त नशा मुक्त उत्तराखंड का पोस्टर भी पोस्ट किया है।
बताते चलें कि खजुरानी (चौखुटिया) में जेनेटिक डिसऑर्डर से लड़की की मौत को विधायक महेश के भूख से जान जाने संबंधी बयान ने उत्तराखंड में भूचाल ला दिया था। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष का इस बाबत कहना था कि उनके द्वारा फेसबुक देख लिया है। पढ़ भी लिया है। अगर ऐसा कुछ था तो विधायक को पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए थी। बग्वालीपोखर में शराब बार के लिए किसी भी पार्टी पदाधिकारी या कार्यकर्ता ने आवेदन नहीं किया है। मामला प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में पहुंच चुका है।