उत्तराखंड: कांग्रेसी नेता ने पार्टी नेताओं पर निकाली भड़ास

कहा, इस सीट किया गया गलत प्रत्याशी का चयन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की पौडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के शुरूवाती रूझान में ही पिछड़ने पर कांग्रेस के इस दिग्गज ने न केवल पार्टी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली, अपितु भाजपा पर भी कई आरोप लगाये।
मतगणना के शुरूवाती रुझान में ही पौड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी के पिछड़ने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मातबर सिंह कंडारी ने पार्टी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि इस सीट के लिए प्रत्याशी का चयन गलत साबित हुआ। कांग्रेस की सदस्यता लेते समय राहुल गांधी के समक्ष कहा था कि प्रचार में उनके पिता भुवन चंद खंडूरी आएंगे। जबकि मनीष अपने पिता को लेकर किसी जनसभा में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पुराने दिग्गजों को तरजीह नहीं दी। इसका परिणाम आज सबके सामने है। उनका साफ कहना था कि पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल, राजेंद्र भंडारी और सुरेंद्र सिंह नेगी में से किसी को भी टिकट दिया जाता तो स्थिति कुछ और होती।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के सदस्य मातबर सिंह कंडारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा के द्वारा धनबल से लड़ा गया है। इस दौरान जहां पूरे देश में गरीब बस्तियों में शराब की खेप पहुंचाई गई, वहींए लोगों को रुपये बांटने का काम भी इस भाजपाईयों द्वारा किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए ईवीएम में भी खेल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *