देहरादून। अ. भा. कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के 23 जुलाई को देहरादून आगमन की तैयारी हेतु कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि बैठक में आगमी 23 जुलाई को राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के प्रथम बार देहरादून आगमन पर होने वाली बैठक की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 24 जुलाई को देहरादून में लार्ड वैक्वटेश्वर वैडिंग प्वाइंट सुभाष रोड़ में प्रातः 10 बजे से प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, अनुषांगिक संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयेाजित की गई है। बैठक में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ0 संजय पालीवाल, पूर्व मंत्री अजय सिंह, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र शाह, नवीन जोशी, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, अशोक वर्मा, एस0पी0 सिंह, संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, पंकज मेसोन, गौरव चैधरी, दीवान सिह तोमर सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।