देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जी हां, यह बात सच है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय राज्य का पहला तम्बाकू फ्री जोन कैंपस वाला विश्वविद्यलाय बन गया है। शुक्रवार को एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की संस्तुति पर विश्वविद्यालय कैंपस को तम्बाकू फ्री जोन कैंपस घोषित कर दिया।
अब तक उत्तराखण्ड में आधारिक तौर पर स्कूलों को ही तम्बाकू फ्री जोन घोषित किया गया है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वयन समिति की संस्तुति पर अब काॅलेज और विश्वविद्यलाय भी इस आदेश के अधीन अपने अपने कैंपसों को तम्बाकू फ्री जोन घोषित किए जाने हेतू सहयोगी बनेंगे। इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कैंपस को तम्बाकू फ्री जोन बनाने की शपथ ली। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय पटेल नगर के सभागार में विश्व तम्बाकू निषध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। Tobacco and Lung Health विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी कुलपति एसजीआरआर विश्वविद्यालय एवम् विशिष्ट अतिथि डाॅ सुनील सैनी, विभागाध्यक्ष कैंसर युनिट हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट व डाॅ एनके त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने संयुक्त रूप से किया।
कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय कैंपस पहले पूर्णं रूप से पाॅलीथिन मुक्त कैंपस था अब नई मुहिम के तहत इसे तम्बाकू फ्री जोन बनाये जाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि इस मुहिम में सभी अपनी भुमिका निश्चित करें। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए काॅलेज से वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों की एक समिति कार्य करेगी। कार्यक्रम के माध्यम से आम जन को तम्बाकू से होने वाले रोगों, दुनिया भर में तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के पीड़ितों व उनके स्याह जीवन के बारे में विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला।
काबिलेगौर है कि दिनांक 14 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वयन समिति के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्कूलों के बाद अब काॅलेजों व विश्वविद्यलायों को भी तम्बाकू निषेध कैंपस बनाए जाने के लिए प्रयास किए जाएं। इस कड़ी में एसजीआरआर विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने राज्य में सबसे पहले पहल करते हुए 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय को तम्बाकू निषेध विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की। डाॅ एस0सी0 पचैरी, डीन स्कूल आफ एजुकेशन ने सामाजिक परिवेश में तम्बाकू का दुष्प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। डाॅ सुनील सैनी ने स्वास्थ्य पर तम्बाकू का दुष्प्रभाव विषय पर जानकारी दी। डाॅ दीपक सोम ने कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाॅ कुमुद सकलानी, डाॅ दीपक साहनी, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ विपुल जैन, डाॅ नवीन गौरव, वीरेन्द्र पुण्डीर, डाॅ प्रशांत माथुर सहित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।