देहरादून। पंजाब में 13 से 15 अक्टूबर को होने वाली 29वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की जूनियर टीम का चयन ट्रायल 17 सितंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में होगा। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में खिलाडियों को हाईस्कूल प्रमाण पत्र, स्कूल आईकार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अंडर-14 के लिए खिलाड़ी की आयु 6.11.2003 से 3.11.2005, अंडर-16 में 6.11.2001 से 5.11.2003 , अंडर-18 के लिए 6.11. 1999 से 5.11. 2001 एवं अंडर-20 में 6.11. 1997 से 5.11. 1999 के बीच होना चाहिए।