देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है। इस चुनाव में भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव का रिकार्ड भी तोड़ दिया है, आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में जबरदस्त मोदी लहर थी। पूर्वानुमान के ही मुताबिक प्रदेश में पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच रहा। कांग्रेस के दोनों दिग्गजों यानी पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा को मुंह की खानी पड़ी है, जबकि भाजपा के सभी दिग्गजों प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और तीरथ सिंह रावत को शानदार जीत मिली है। देर शाम तक जारी मतगणना के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रदेश में भाजपा की जीत 2104 से भी ज्यादा शानदार रही।
हरिद्वार डा.रमेश पोखरियाल (भाजपा) जीते 666574 (52.37)
अम्बरीश कुमार (कांग्रेस) 406945 (32.02)
टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी (भाजपा) जीती 565333 (64.40)
प्रीतम सिंह (कांग्रेस) 264747 (30.30)
पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत (भाजपा) जीते 506980 (68.25)
मनीष खंडूड़ी (कांग्रेस) 204311 (27.51)
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा (भाजपा) जीते 444651 (64.03)
प्रदीप टम्टा (कांग्रेस) 211665 (30.48)
नैनीताल-उधमसिंहनगर अजय भट्ट (भाजपा) जीते 772195 (61.35)
हरीश रावत (कांग्रेस) 433099 (34.41)