हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में इस दिन करेंगे जनसभा
देहरादून। चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा तीन स्थानों पर जनसभा करने की संभावना है। इसके अलावा पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह के भी उत्तराखंड दौरे पर आने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही अब उत्तराखंड में चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए स्टार वार की तैयारियां शुरू हो गयी है। इसी स्टार वार के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी छह अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों की बात पर यदि विश्वास किया जाए तो राहुल गांधी छह अप्रैल को अल्मोड़ाए पौड़ी और हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री डॉण् मनमोहन सिंह की भी 8 या 9 अप्रैल को तराई में जनसभा कराई जा सकती है। इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी की जनसभा कराने पर भी विचार चल रहा है।