ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग खेल विभाग के 72 पदों पर भर्ती करेगा। आयोग 13 उपक्रीड़ाधिकारी, 57 सहायक प्रशिक्षक, दो सहायक खेल अध्यापक के पदों के लिए 10 अक्टूबर यानी आज से ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है।
सहायक प्रशिक्षक व खेल अध्यापक फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, क्रि केट, एथलेटिक्स, बैड¨मंटन, ताइक्वांडो, हैंड बॉल, टेबल टेनिस, बॉलीवॉल, तैराकी, जूडो, कबड्डी, बास्केट बॉल, कुश्ती, लॉन टेनिस, भारोत्तोलवन, और तीरंदाजी के लिए नियुक्त किए जाएंगे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक तीनों पदों के लिए चार तरह की न्यूनतम अर्हता होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक उपाधि, अंतर विवि, राजकीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शिरकत, राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला या उससे संबद्ध संस्थानों से् एनआईएस या लक्ष्मीबाई शारीरिक संस्थान, ग्वालियर से खेल प्रशिक्षण में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही सरकारी या निजी क्षेत्र में दो साल के खेल प्रशिक्षण का अनुभव होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तय की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं।