जोशीमठ/देहरादून। आपको भले यह अजीब लगे, लेकिन यह सच है। उत्तराखंड में नमाजियो के द्वारा न केवल गुरूद्वारे में ईद की नमाज अता की, अपितु एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां देने के साथ मिठाईयां भी खिलायी।
साम्प्रदायिक सौहार्द की यह मिसाल उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ में स्थित गुरूद्वारे में देखने को मिली, जहां नमाजियो के द्वारा ईद की नमाज गुरूद्वारे में अदा की। अब से पहले हर वर्ष गांधी मैदान में नमाज अदा की जाती थी, लेकिन बारिश के चलते गुरूद्वारे मे ईद की नमाज अता की गयी। मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने देश की एकता, अखंडता, शान्ति व अमन चैन की दुआ मांगी। मुख्य नमाजी ईमाम ने मानवता का संदेश दिया। गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने नमाज अदा करने के लिये गुरुद्वारे में जगह देकर साम्प्रदायिक सौहार्द का मिसाल कायम की। नमाज के बाद अन्य धर्म के लोगों ने भी ईद की मुबारक दी और एक दूसरे के गले लगे।