देहरादून। उत्तराखण्ड नर्सेज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव का कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णा रावत की ओर से जारी कर दिया गया है। चुनाव के कार्यक्रम में बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी का द्विवार्षिक कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसके चलते नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 24 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 10 सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए नामांकन पत्र 500 रपए शुल्क के साथ एसोसिएशन के दून महिला चिकित्सालय स्थित कैंप कार्यालय में जमा कराने होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 सितंबर को होगी तथा 23 सितंबर को चुनाव होगा।उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एसोसिएशन की करीब 1300 सदस्य है। चुनाव में हर जिले से दो-तीन का प्रतिनिधिमंडल प्रतिभाग करेगा। वहीं, नर्सेज एसोसिएशन का दूसरा गुट अपना चुनाव घोषणा कार्यक्रम पहले ही जारी कर चुका है। एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव 25 अगस्त को होगा।इसमें इस बार अध्यक्ष पद के लिए मीनाक्षी जखमोला और शालिनी ने अपना नामांकन किया है, जबकि महामंत्री पद पर कांति राणा और पूनम गौतम, व कोषाध्यक्ष पद पर विद्या चौबे ने अपना नामांकन किया है। ऐसे में उत्तराखण्ड नर्सेज एसोसिएशन के दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चरम पर है। हालांकि यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में भी लंबित चल रहा है।