देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पूर्व पीएम राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेशभर में पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने नैनबाग में एससी युवक की हत्या मामलें में कड़ी कार्यवाही करने के अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के लिए शहादत देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी व अनर्गल बयानबाजी की कंांग्रेस कड़े शब्दो में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी अपमानजनक टिप्पणी व अनर्गल बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश भर में पीएम का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच साल से भाजपा केंद्र की सरकार में है। यदि बोफोर्स में घपला ही था तो देश के चौकीदार ने तब कार्रवाई क्यों न कीए अब तरह.तरह की बेबुनियाद बातें की जा रही हैं।
नैनबाग में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या मामले में प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मामलें में कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। मौजूदा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में अब तक 12 से ज्यादा किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नही हो रहा है। गेंहू का समर्थन मूल्य बेहद कम तय किया गया है। 108 सेवा के कर्मचारी सड़क पर आ चुके हैं। सरकार को किसी की परवाह ही नही है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गरिमा महरा दसौनी, लालचंद शर्मा, लाखीराम बिजल्वाण, हिमांशु बिजल्वाण, गौरव चौधरी, गिरीश चंद्र पुनेड़ा, दीवान सिंह तोमर, महेश जोशी मौजूद रहे।