देहरादून। उत्तराखंड पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम के स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद हरकत में आ गई है। प्रदेश की पुलिस की ओर से सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर नया निर्देश किये गये है।
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जारी किये गये आदेश में डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अपने कर्मचारियों का सत्यापन करने तथा सीसीटीवी लगाने तथा मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने को कहा है। इस आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार को दी गई है। अशोक कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। उक्त आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों को अपने ड्राइवर, कंडक्टर, सुरक्षा गार्ड तथा कर्मचारियों का तत्काल सत्यापन कराना होगा। स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा तथा हर हाल में उन्हें दुरुस्त रखा जाएगा। पुलिस इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों का निरीक्षण भी करेगी। मुख्यालय स्तर से जारी आदेश के बाद इन आदेशों के अंतिम रूप से लागू कराने की जिम्मेदारी जिले के पुलिस प्रमुखों पर डाली गई है।