देहरादून/रूड़की। किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहने वाली देवभूमि एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। इस बार इस प्रदेश के सुर्खियों में आने का कारण पूर्व विधायक व बसपा नेता मोहम्मद शहजाद से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगा जाना है। खास बात यह है कि रंगदारी मांगने वाले खुद को आईएसआई का एंजेट बताया है।
बहदारबाद के पूर्व विधायक व बसपा नेता मो. शहजाद से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को आईएसआई का एंजेट बताते हुए मांग पूरी न करने पर परिवार समेत पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव निवासी मोहम्मद शहजाद बसपा से पूर्व विधायक है। पूर्व विधायक शहजाद के घर पर शुक्रवार को रजिस्ट्री डाक से एक पत्र आया। परिजनों ने पत्र खोला तो उसमें 2 करोड् की रंगदारी मांगी गई है।
रंगदारी मांगने वाले ने खुद को आईएसआई का एजेंट बताते हुए रंगदारी न देने पर परिवार समेत पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही रंगदारी मांगने वाले एजेंट ने पत्र में उस बैंक खाते का उल्लेख किया है जिसमें रंगदारी की रकम जमा करायी जानी है। पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद की ओर से रंगदारी मांगने से संबंधित पत्र सौंपने के साथ ही पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी है।