उत्तराखंड: प्रभारी ने निकाली कांग्रेसी नेताओं के जीत के दावों की हवा

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने को एक माह का समय है और राजनीतिक दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत का दावा किया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश की पांच में तीन सीटे जीतने की बात कह नेताओं के दावों की हवा निकाल दी है। चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता राज्य की पांचों सीटें जीतने के दावे कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह हों या फिर पूर्व सीएम हरीश रावत। सभी ने दावा किया है कि कांग्रेस पांचों सीटें जीत रही हैं। प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने तीन सीटें जीतने का दावा किया है। हालांकि उन्होंने अन्य दो सीटों पर भी कड़ी टक्कर होने की बात कही है। उन्होंने जीतने वाली सीटों का संकेत नैनीताल, अल्मोड़ा व टिहरी के रूप में दिया है। प्रभारी के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता कुछ हद तक असहज हो गये हैं। हालांकि प्रभारी के बयान के बाद भी कांग्रेस के नेता सभी पांच सीटों पर जीत के दावे करते रहे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रभारी ने यह कहा है कि अन्य दो सीटों पर भी कड़ी टक्कर है। इसका मतलब यह हुआ कि हम पांचों जीत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *