नैनीताल/देहरादून। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बार काउंसिल आफ इंडिया ने उत्तराखंड बार काउंसिल का चुनाव परिणाम घोषित कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य पदों के लिए गत वर्ष 28 मार्च को हुए चुनाव हुए थे। इससे पहले कि निर्वाचित हुए सदस्यों की अधिसूचना जारी होती, एक प्रत्याशी की ओर से चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया, जिसे कोर्ट ने विगत दिन खारिज कर दिया। विगत 31 जनवरी 2019 को जारी हुए असाधारण सरकारी गजट के अनुसार बार काउंसिल में डीके शर्मा, विजय भट्ट, सुरेंद्र पुंडीर, कुलदीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, अजरुन भंडारी, राकेश गुप्ता, हरी सिंह नेगी, नंदन कन्याल, महेंद्र पाल, मुनफेत अली, सुखपाल सिंह, योगेंद्र तोमर, मनमोहन लाम्बा, रंजन सोलंकी, अनिल पंडित, राजबीर बिष्ट, राजकुमार चौहान, मेहरमान कोरंगा व प्रभात चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही अब बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के निर्वाचित सदस्यों में से एक चेयरमैन व एक वाइस चैयरमैन तथा बार काउंसिल आफ इंडिया के लिए एक सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।