देहरादून। उत्तराखंड भाजपा की सोमवार को होने वाली बैठक की तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को प्रदेश अयक्ष अजय भट्ट ने स्वयं भारतीय जनता पार्टी की होने वाली इस महवपूर्ण बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राम लाल सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि सोमवार यह महत्वपूर्ण बैठक प्रात: 11 बजे से बीजापुर अतिथि गृह में होगी । बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू के अलावा भाजपा सांसद, विायक, प्रदेश पदाधिकारी, जि़लाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जि़ला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी- सह प्रभारी लोकसभा विस्तारक मीडिया विभाग शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर र्चचा की जाएगी व भावी कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे।