देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पार्टी के नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए खानपुर से BJP विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ हमला जारी रखा है। चैम्पियन ने इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उनकी ओर से मुकदमा लिखने की मांग करते हुए कहा कि यदि मुकदमा नहीं लिखा गया तो वे कोर्ट के माध्यम से मुकदमा लिखवाएंगे। सभी समाचार पत्रों में नोटिस दिये जाने की खबर के बाद भी उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उन्हें नोटिस मिला है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि झगड़े की शुरुआत कर्णवाल ने की और उन्होंने जो किया जैसे को तैसा की तरह है। चैम्पियन ने कर्णवाल को झूठा, फरेबी और जालसाल बताते हुए कहा कि उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी था और तहसीलदार की जांच में इसे फर्जी पाया गया। भाजपा विधायक ने कहा कि जालसाजी का पर्दाफाश करने के लिए 156 के तहत कोर्ट में सीधे डीएम के खिलाफ केस डालेंगे।
‘हरीश रावत की सरकार गिराने में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका’
भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि हरीश रावत की सरकार गिराने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका थी। कांग्रेस से भाजपा में आये चैम्पियन ने कहा कि उनका परिवार उत्तर भारत का प्रमुख राज परिवार था। लंढौरा रियासत बहुत दूर तक फैली थी। उनके परिवार ने टिहरी नरेश को अंग्रेजों से टक्कर लेने के लिए मदद भी दी थी।