देहरादून। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ने संगठन की दो नेत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा है कि समयसीमा में जवाब न मिलने पर सदस्यता समाप्त मानी जाएगी।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा सरिता आर्य ने प्रदेश सचिव रेनू नेगी (चमोली) तथा प्रदेश महासचिव वंदना गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा लगातार पार्टी विरोधियों में गतिविधियों में सम्मलित होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस संगठन व पदाधिकारियों के खिलाफ अशोभनीय भाषा लगातार इस्तेमाल किये जाने के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है।
नोटिस में प्रदेश अध्यक्षा की ओर से कहा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण आपको क्यों न पार्टी पद व पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाये। उन्होंने साफ कहा कि आपके द्वारा यदि सात दिनों के भीतर किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया, तो आपको पार्टी के पद व प्राथमिक सदस्यता से स्वतः ही निष्कासित समझा जायेगा।