देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सरिता आर्य की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई जिसमें 8 मार्च को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने हेतु तैयारियों की विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सरिता आर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस ने जनपद एवं ब्लाक स्तर पर प्रियदर्शनीय टीम बनाये जाने, महिला अधिकार रैली निकाले जाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा से श्रीमती गीता ठाकुर, श्रीमती आशा टम्टा एवं लोकसभा क्षेत्र पौड़ी से श्रीमती सरोजनी कैन्त्यूरा को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने हेतु प्रदेश कांगे्रस प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रे्रस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह को एक पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलायें बढ़चड़कर भाग लेंगी और केन्द्र सरकार की असफलता को जन-जन पहॅुचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन पाॅच वर्षो में मात्र देश की जनता को ठगने का किया है। उन्होंने कहा आतंकबादी सीमाओं के अन्दर घुसकर हमारे जवानों को मार रहे है और मोदी का एक के बदले छः सिर लाने का वादा एक सगूफा ही रह गया है, आये दिन कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है। उन्होेंने कहा कि आज पूरे देश की जनता की एक ही मांग कि पाकिस्तान को सरकार सबक सिखाये, परन्तु मोदी सरकार मौंन बैठी हुई है। श्रीमती सरिता आर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 के चुनाव में जनता से जो वादे किये थे वह आज तक जस के तस है उन्होेंने कहा जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का तैयारी बैठी है। श्रीमती आर्य ने कहा कि परवादून महिला कांगे्रस के अध्यक्ष के पद पर श्रीमती मधु सेमवाल को पुनः अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ने शहीद मेजर ढौडियाल एवं मेजर चित्रेश बिष्ट के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया। इस असवर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, महानगर कमलेश रमन, प्रवक्ता चन्द्रकला नेगी, विमला मंहास, मीना रावत, सावित्री शर्मा, अनुराधा तिवाडी, जागृति वशिष्ठ, अम्बिका चैहान, रेनू नेगी, जवाखान, पुष्पा पंवार, पुष्पा पाठक, ममता मंहास, ममता बसनेत, दवेन्द्र कौर, योगेश खण्डूजा, बविता उप्रेती, प्रियदर्शनी, मधु सेमवाल, रिहाना प्रवीन आदि उपस्थित थे।