मसूरी में हिमपात, पर्यटकों ने बर्फबारी का उठाया जमकर लुत्फ
देहरादून। मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई। सोमवार रात रूक-रूक हुई बारिश के बाद मंगलवार को उत्तराखंड में पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। इधर मसूरी-धनौल्टी में बर्फबारी की सूचना के बाद पर्यटकों ने यहां का रुख कर लिया। वहीं राजधानी देहरादून में भी सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जो मंगलवार तक जारी रही।बहरहाल बारिश व बर्फबारी से एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है।
उत्तराखंड में का मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। सोमवार रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार को तड़के उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, हेमकुंड, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, चकराता के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और दयारा बुग्याल में भी जमकर बर्फबारी हुई।
इधर मंगलवार सुबह से धनौल्टी में लगातार बर्फबारी जारी है। लालटिब्बा, बासागाड़, बुरांसखंडा, धनौल्टी, कपलानी, सुरकंडा, काणाताल बर्फबारी से लकदक हो गए हैं। मसूरी-धनौल्टी में बर्फबारी की हिमपात की सूचना के बाद मसूरी धनौल्टी मोटर मार्ग पर भारी हिमपात के कारण यातायात बाधित हो गया है। बर्फ की सफेद चादर से ढकी धनौल्टी का नजारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइलों में कैद कर लिया और बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
उधर, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में हिमपात जारी रहा। अल्मोड़ा में भी बारिश हुई है। यहां धौलछीना, जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला आदि क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। रानीखेत में भी बर्फबारी हुई है। नैनीताल में बर्फबारी देख पर्यटकों के चेहरे खिल गए। भारी संख्या में बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक पहुंचे। नैनीताल के ऊपरी इलाकों में हिमालय दर्शन हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) है। यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। बहरहाल प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से पूरा पर्वतीय प्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।