उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चयन को पार्टी शुरू की प्रक्रिया

देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में  मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पार्टी की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रविवार देर सांय दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा संसदीय दल की बैठक में उत्तराखंड में सरकार गठन के लेकर र्चचा की गई। प्रदेश की बागडोर किसके हाथों में दी जाए इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री चयन के लिए विधायकों से रायशुमारी के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर व केंद्रीय राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नामों पर र्चचा की गई। हालांकि पार्टी की ओर से अभी किसी नाम पर सहमति नहीं बनी है लेकिन परम्परा के अनुसार विधायकों की राय लेने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो कि जल्द ही उत्तराखंड आकर विधायकों से रायशुमारी करेंगे। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उत्तराखंड के लिए पार्टी की ओर से सरोज पांडेय व नरेंद्र तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम पर विधायकों की राय से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत कराएंगे। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *