उत्तराखंड : मौसम विभाग ने इस दिन जतायी बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा किये गये दावे पर यकीन करे, तो होली के दिन न केवल हल्की बारिश की बात कही गयी है, अपितु ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना भी जतायी गयी है।
राज्य में होली के दिन आपका कम ही भीगने का मन करे, क्योंकि मौसम विभाग ने होली के दिन बारिश की संभावना जतायी है। विभाग ने 28 तारीख से बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जो सुबह से ही दिखने भी लगा है। देहरादून में बुधवार सुबह से धूप-बादल के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है। विभाग ने एक और दो मार्च 2018 को यानि होली के दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में न केवल हल्की बारिश की बात कही गयी है, अपितु ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना भी जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक और दो मार्च को यानि होली के दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में न केवल बारिश, अपितु ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना बन रही है। अभी ये दबाव आंशिक है. लेकिन इससे हल्की बारिश होने की संभावना दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *