शासन ने भी जिलाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जनपदों में 72 घंटो के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बादल फटने, वज्रपात होने की बात भी कही है। विभाग ने तीर्थयात्रियों के साथ ही आमजनमानस को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन ने भी समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये है।
उत्तराखंड में हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को भी जनपद देहरादून सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में जमकर बारिश हुई, जिसका असर आम जनजीवन पर साफ देखने को मिला। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से अगले 72 घंटो के दौरान प्रदेश में खासकर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। साथ ही बादल स्फूटन, वज्रपात की घटनाये होने की बात भी कही है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल स्फुटन, वज्रपात की घटनाएं होने से आम जनजीवन प्रभावित होने की संभावना भी विभाग की ओर से जतायी गयी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्री एवं तीर्थ यात्री तथा मैदानी क्षेत्रों के नीचले स्थानों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है। उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन ने भी समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये है।