देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने उत्तराखंड खासकर कुमायूं क्षेत्र में 20 अगस्त से अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन की ओर से भी प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आगामी 20, 21 व 22 अगस्त को उत्तराखंड में कही-कही विशेषकर कुमायूं क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जतायी है। साथ ही 23 अगस्त को उत्तराखंड में कही-कही भारी से बहुत भारी बारिश होने के अलावा बादल स्फूटन व वज्रपात की घटनाएं होने की बात भी मौसम विभाग की ओर से कही गयी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन की ओर से भी प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।