देहरादून। प्रदेश में कुछ दिन तापमान में इजाफा होने के बाद मौसम निरंतर बदल रहा है। जिससे लोगों को राहत मिलने के साथ ही आंधी तूफान का खतरा बना हुआ है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर से 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। कुछ मैदानी जिलों में 80 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान की आशंका है।
मौसम के लिहाज से प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे भारी होंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को उत्तराखण्ड में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्ज के साथ हो सकती है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ तथा चंपावत जिलों में अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से तूफान की चेतावनी जारी की है। वहीं रविवार को देहरादून में अपराह्न बाद मौसम ने करवट बदली है। तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिससे दिन के बढ़े तापमान से लोगों को निजात मिली।