उत्तराखंड: लेखाकार व सर्वेयर परीक्षा की ये है तिथि

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आगामी 13 मई को दो परीक्षाएं कराने जा रहा है। इसी दिन दो पालियों में ये परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएंगी। इनमें विभिन्न विभागों के सहायक लेखाकार व वन विभाग के सर्वेयर के पद हैं। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि लेखाकारों के 129 पद हैं जबकि सव्रेयर के 21 पद हैं। लेखाकार के लिए 9640 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि सव्रेयर के लिए 1457 लोगों ने आवेदन किया है। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं। आयोग ने रविवार को कई पदों के लिए परीक्षा भी करायी। इनमें कनिष्ठ ग्रेडिंग पर्यवेक्षक, नलकूप चालक, कार्य पर्यवेक्षक व राजस्व सहायकों के पद शामिल थे। प्रदेशभर में आयोजित परीक्षा में 30,444 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। प्रश्न पत्र का सेट उत्तर कुंजियों सहित वेबसाइट पर डाल दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां 13 मई तक वेबसाइट पर डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *