देहरादून। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो गया। सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया गया। दोपहर 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र में सदन के शुरू होते ही सबसे पहले वंदेमातरम गीत गाकर सदन की कार्यवाही शुरू की गई।सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा ओर प्रश्नकाल स्थगित किया गया। इस दौरान पूरे सदन ने पूर्व सीएम एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिवंगत तिवारी को भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हुए अनुभव किये साझा। तिवारी जी के निधन को एक युग का समाप्त होना बताते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि तिवारी जी के समय ही प्रदेश को स्पेशल पैकज मिला था। प्रदेश के विकास कार्यों में तिवारी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।