उत्तराखंड: शासन ने किए 13 डाक्टरों के तबादले

देहरादून। प्रदेश शासन ने 13 डाक्टरों के तबादले कर दिए हैं। देहरादून के सीएमओ डॉ. तारा चंद्र पंत को स्वास्य महानिदेशालय में निदेशक (चिकित्सा स्वास्य) के पद पर भेजा गया है।
हरिद्वार के सीएमओ रविंद्र थपलियाल को निदेशक (चिकित्सा स्वास्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी, सीएमओ ऊधमसिंह नगर राजेंद्र कुमार पांडे को पदोन्नत करते हुए स्वास्य महानिदेशालय में निदेशक पीपीपी, जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के र्चम रोग विशेषज्ञ संजय कुमार शाह को ऊधमसिंह नगर का प्रभारी सीएमओ, एचएमजी जिला अस्पताल हरिद्वार की प्रमुख अधीक्षक आरती ढौंढियाल को सीएमओ टिहरी, सीएमओ टिहरी योगेंद्र सिंह थपलियाल को सीएमओ देहरादून, जिला अस्पताल हरिद्वार के निश्चेतक एके गैरोला को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार, जिला महिला अस्पताल देहरादून की स्त्री रोग विशेषज्ञ अंजली नौटियाल को स्वास्य महानिदेशालय में अपर निदेशक (रा. कार्य), देहरादून के अपर सीएमओ अजरुन सिंह सेंगर को सीएमएस एमएमजी जिला अस्पताल हरिद्वार में एनेस्थेस्टि का काम भी सौंपा गया है। महिला अस्पताल देहरादून की स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मा रावत को सीएमएस जिला अस्पताल बौराड़ी टिहरी, महिला अस्पताल देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ रीना सेमवार को वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ संयुक्त अस्पताल प्रेमनगर, देहरादून के वरिष्ठ नगर स्वास्य अधिकारी कैलाश गुंज्याल को सीएमओ पिथौरागढ़ के अधीन भेजा गया है। प्रेमनगर संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक आनंद शुक्ला को देहरादून का वरिष्ठ नगर स्वास्य अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *