उत्तराखंड: शिक्षको के इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

देहरादून। यदि आप शिक्षक बनने के इच्छुक है, तो यह खबर आपके काम की है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो, आने वाले समय में प्रमोशन के कारण रिक्त हो रहे पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। इस दिशा में शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है।
एक अप्रैल से संभावित शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हाथ-पांव चलाना शुरू कर दिया है। शायद यही वजह है कि विभाग अब शिक्षकों की सीधी भर्ती की योजना बना रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 917 प्रवक्ताओं के साथ शिक्षा विभाग में 1350 एलटी कैडर के शिक्षकों की भी सीधी भर्ती होगी। ये पद एलटी से प्रवक्ता कैडर में 1949 शिक्षकों के प्रमोशन से रिक्त हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार प्रवक्ता के साथ ही एलटी की एक ओर सीधी भर्ती शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन होने से रिक्त पदों की स्थिति साफ होते ही एलटी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कोशिश की जा रही है एक साल के भीतर-भीतर सीधी भर्ती के अधिकांश पदों को भर लिया जाए।
एलटी भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करने की गुजारिश
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग से जनवरी में हुई एलटी भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करने की गुजारिश की है। जनवरी में एलटी शिक्षक के 1214 पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *