देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर शर्मसार
देहरादून/चम्पावत(गढ़वाल का विकास न्यूज)। देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर शर्मसार हो गयी है। देवभूमि के इस बार शर्मसार होने की वजह शिक्षक बना। इस शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक नौनिहालों को शिक्षा देने के बजाए बच्चों से मारपीट और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिस कारण हर दिन देवभूमि को शर्मसार होना पड़ रहा है। ताजा मामला चम्पावत जिले के लधियाघाटी में रीठासाहिब के एक गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां एक शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक बीते दो माह से अश्लील हरकतें और दुष्कर्म कर रहा था। मामले का खुलासा होने होने पर पीड़ित छात्रा की मां ने इस सम्बन्ध में रीठा साहिब पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल के अनुसार आरोपी शिक्षक स्कूल में बने परिसर में ही रहता है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। विदित हो कि गत दिवस जिले के धूरा चौड़ाकोट स्कूल में शिक्षक और शिक्षिकाओं की ओर से गिनती न सुना पाने पर एक मासूम को बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया था।