छह से काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
देहरादून। सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक छह अप्रैल से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इससे पहले चिकित्सक 10 अप्रैल से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। चिकित्सकों ने 10 से 12 अप्रैल तक आपातकालीन सेवाएं व पोस्टमार्टम डय़ूटी छोड़कर सभी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। वहीं 13 अप्रैल से सभी सेवाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष डा. डीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई प्रांतीय चिकित्सा स्वास्य सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव डा. दिनेश चौहान ने बताया कि चिकित्सकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीन दिन पहले सचिव स्वास्य नितेश झा से वार्ता की थी। सचिव के साथ ही वार्ता में सभी मांगों का समाधान करने पर सहमति बनी थी। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों की मांगों पर निर्णय सरकार को लेना है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक है। क्योंकि स्वास्य विभाग मुख्यमंत्री के ही पास है, ऐसे में बिना सीएम से वार्ता किए हड़ताल वापस नहीं ली जानी चाहिए। एनपीए, एचआरए, हिल अलाउंस, डीएसीपी व स्थानांतरण एक्ट पर सरकार जल्द निर्णय ले। बैठक में तय किया गया कि आगामी छह अप्रैल से चिकित्सक काल पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इसके बाद दस अप्रैल से आंदोलन तेज किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष डा. आनंद शुक्ला, डा. प्रदीप राणा, डा. मेघन असवाल, डा. चारू बहुगुणा, डा. अजीत मोहन, डा. मनोज कांडपाल, डा. गरिमा पंत, डा. प्रियंका सिंह आदि भी उपस्थित रहे।