उत्तराखंड: सहकारी समितियों के चुनाव कार्यक्रम जारी

देहरादून। प्रदेश में सभी बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों (पूर्व नाम पैक्स) के चुनाव कार्यक्रम राज्य सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण ने जारी कर दिए हैं। इससे पहले प्राधिकरण द्वारा तीन प्रकार की समितियों के चुनाव कार्यक्रम जारी किए गए थे।
प्राधिकरण के अध्यक्ष की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार समस्त क्रय-विक्रय समितियों की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 12 सितंबर व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 13 सितंबर को होगा। सभी अन्य प्रकार की विशेष केंद्रीय सहकारी समितियों के सामान्य सदस्य का चुनाव 18 सितंबर, प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव तीन अक्टूबर व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य प्रतिनिधियों का चुनाव चार अक्टूबर को होगा।
समस्त केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सामान्य सदस्यों का चुनाव 12 अक्टूबर, प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 26 अक्टूबर व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रतिनिधियों का चुनाव 27 अक्टूबर को होगा। समस्त जिला सहकारी संघ की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 12 नवंबर व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष समेत प्रतिनिधियों का चुनाव 13 नवंबर को होगा।
समस्त जिला सहकारी बैंक में प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 28 नवंबर और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत प्रतिनिधियों का चुनाव 29 नवंबर को होगा। उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन में प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 13 दिसंबर और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत प्रतिनिधियों का चुनाव 14 दिसंबर को होगा।
उत्तराखंड सहकारी आवास संघ की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 28 दिसंबर और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रतिनिधियों का चुनाव 29 दिसंबर को होगा। अन्य शीर्ष सहकारी समिति की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 14 जनवरी 2019 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रतिनिधियों का चुनाव 15 जनवरी को होगा।
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ, देहरादून की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 30 जनवरी 2019 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व
प्रतिनिधियों का चुनाव 31 जनवरी को होगा। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक, हल्द्वानी की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 15 फरवरी 2019 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियों का चुनाव 16 फरवरी को होगा।
उत्तराखंड पीसीयू संघ की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 22 फरवरी और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 28 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *