देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सम्बंधित रिपोर्ट सौंपी। गौरतलब है कि विगत में धारचूला, मालपा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जानमाल के नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने खटीमा से विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति ने 16 से 20 अगस्त तक आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान एवं स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने श्री धामी को धन्यवाद देते हुये कहा कि समिति की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।