देहरादून। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में चल रही सरकारी प्रयासों के क्रम में सूबे के सौ से अधिक स्कूल हाईटैक बनने जा रहे है। सरकार ऐसे स्कूलों को चार-चार कम्प्यूटरों का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए बकायदा सरकार की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को अग्रिम कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश भी दे दिये गये है।
विदित हो कि सूबे की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इन्ही प्रयासों की कड़ी में सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2017.18 में सूबे के 130 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को चार-चार कंप्यूटर देने का निर्णय लिया है। साथ ही एक प्रिंटर, एक यूपीएस और एक डिश मुहैया कराई जाएगी। डिश के जरिए विद्यार्थी कंप्यूटर में ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी देख सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की खरीद पर करीब पौने 3 करोड़ लागत का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की खरीद के लिए तकनीकी विशिष्टियां (टेक्निकल स्पेसिफिकेशन) निर्धारित करने को सूचना प्रौद्योगिकी सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। बताया जाता है कि समिति ने जरूरी संशोधन के साथ अपनी सिफारिश शिक्षा महकमे को दी हैं। शासन ने इस संस्तुति के आधार पर सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक को कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की खरीद के संबंध में आगे कार्रवार्इ के निर्देश दिए हैं।