देहरादून। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी कड़े कदम उठाये हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिव विद्यालयी शिक्षा को आदेश जारी कर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सभी पब्लिक स्कूलों में सीसीटीबी कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ स्कूलों में कार्यरत सभी तरह के कर्मचारियों का जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सत्यापन कराने के लिए भी शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसमें वाहन चालकों व परिचालकों का सत्यापन के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि रेयान स्कूल की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर न केवल बड़ी बहस शुरू हुई है बल्कि सुरक्षा के इंतजामों को सुदृढ़ किये जाने की जरूरत महसूस हुई है।