देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गुरूवार यानी 26 अक्टूबर को छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। अवकाश का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
विदित हो कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी कई विधायको ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छठ पूजा के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था, जिसके बाद सीएम कार्यालय ने अवकाश की पत्रावली का अनुमोदन कर दिया है। छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश की स्वीकृति सरकार से मिलने के बाद इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी शासनादेश के बाद अब प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि बैंक, कोषागार और उपकोषागारों का अवकाश नहीं रहेगा। प्रदेश में छठ पूजा अभी सरकारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं है। हालांकि, बीते कुछ सालों से दीपावली के बाद पड़ने वाले इस महापर्व पर सरकार अवकाश घोषित करती रही हैं।