देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। साथ ही मानसून पहुंचने के समय में देरी होने की बात कही गयी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में मंगलवार से अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे प्रदेश में बारिश होगी। इसके बाद अगले कुछ दिन लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। 26 जून के बाद दोबारा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अब तक प्री मानसून सीजन में औसत से तीन फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को मानसून चार दिन की देरी के बाद बिहार तक पहुंच पाया है। ऐसे में 21 जून तक उत्तराखंड में मानसून पहुंचने की संभावना कम है। उधर सोमवार को राजधानी दून समेत आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। सुबह करीब दस बजे से अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो लगभग दो घंटे तक चलती रही। इस दौरान जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। इसके कारण शहर में काफी देर तक जाम भी लगा रहा। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।