देहरादून। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के सचिव एवं उत्तराखण्ड क्रिकेट कांसेंसस कमेटी के सदस्य दिव्य नौटियाल ने बताया कि, उत्तराखण्ड की अण्डर-19 टीम की चयन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड क्रिकेट कांसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 20 अगस्त को होनी है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में फैसले लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा उत्तराखण्ड की अण्डर-19 टीम के चयन का दायित्व उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) को दिया गया है।
श्री दिव्य नौटियाल ने आगे बताया कि, चालू सत्र 2018-19 में बीसीसीआई के कैलेण्डर के अनुसार प्रदेश में विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। श्री नौटियाल ने बताया कि, आगामी 25 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 (एक सप्ताह) तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों का अण्डर-19 वीनू मांकड ट्राफी के लिये पंजीकरण किया जाएगा। इस वर्ष 1 सितम्बर, 1999 के पश्चात् जन्म लेने वाले खिलाड़ी अण्डर-19 प्रतियोगिता के चयन ट्राॅयल में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वीनू मांकड ट्राफी का 5 अक्टूबर, 2018 से 4 नवंबर 2018 तक आयोजित होगी। इससे पूर्व प्रदेश के चयनित खिलाड़ियों का कैंप एवं अभ्यास मैचों का आयोजन किया जाएगा।