देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभा कक्ष में उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद की बोर्ड बैठक हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश से सम्पत्ति बंटवारे के बाद उत्तराखण्ड के हिस्से में आने वाले सम्पत्ति के नियंत्रण एवं नियमन के विषय में चर्चा की गई। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर नक्शे सहित सम्पत्ति का सम्पूर्ण व्यौरा भी मांगा गया है। बैठक में आवास विकास परिषद को कुशलता पूर्वक संचालित करने के लिए प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी तैनात करने सम्बन्धित प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा यह भी कहा गया कि जनपदों में स्थित आवास विकास परिषद की सम्पत्ति का नियंत्रण एवं नियमन जिला स्तरीय प्राधिकरण सचिव देखेंगे। बैठक में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लगभग एक लाख चार हजार आवास बनाने का लक्ष्य समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास आर0के0सुधांशु, सचिव आवास नीतेश झा, अपर सचिव बी0एस0 मनराल, उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 आशीष श्रीवास्तव, अपर आयुक्त आवास विकास परिषद आशीष त्रिपाठी इत्यादि मौजूद थे।