उत्तराखण्ड: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया पाकिस्तान का पुतला दहन

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग उत्तराखण्ड द्वारा मंगलवार को प्रदेश के समस्त जिलों में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग श्री ताहिर अली के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी प्रीतम सिंह की उपस्थिति में ऐस्लेहाॅल चैक में पुतला दहन किया गया।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा शहीदों के अमर होने के नारों के बीच यहां अपना विरोध प्रदर्शन किया। सभी कार्यकार्ताओं ने एक स्वर में इस हमले का जवाब देने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया साथ ही जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।  बडी संख्या में अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए जहां एक शोक सभा का आयोजन किया गया, सभी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कदम बताते हुए घटना की निंदा की तथा इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज पूरी कश्मीर घाटी अशांत है। कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और दूसरी ओर सीमा पार से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोडकर हमारे देश के ऊपर हमला करता है और देश के रणबांकुरों को शहीद होना पड़ता है किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही न तो आतंकवादियों के विरूद्ध हुई है और ना ही पडोसी देश पाकिस्तान के हमलों के विरूद्ध।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि सेना तथा अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर काम करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तिलराज बेहड,जसपुर विधायक आदेश चैहान,प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना,महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान,प्रदेश अध्यक्ष डाटा विश्लेषण विभाग दीवान सिंह, सुलेमान अंसारी, अरशद आर्फी, मो0 फारूख, गरिमा दसौनी, शान्ति रावत, अकबर सिद्दकी,कादिर हुसैन, असलम, मेहताब, आलम, तौसीर अहमद, नईम अहमद, नफीस अहमद, जाहिद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी जिसान मलिक, मसरूर अहमद, कुरबान आदि सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *