उत्तराखण्ड: कांग्रेस ने की राज्य में पुर्नमतदान की मांग

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में माॅक पोल के लिए प्रयुक्त ईवीएम मशीनों से माॅम पोल के दौरान डाले गये मतों को वास्तविक मतदान से पूर्व नहीं हटाये जाने के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर राज्य में पुर्नमतदान की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में मतदान के दौरान अनेक पोलिंग बूथों में हुई माॅक पोलिंग में पड़े मतों को वास्तविक मतदान से पूर्व नहीं हटाये जाने के कारण चुनाव की निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। यह मात्र कुछ बूथों का मामला नहीं है अपितु ईवीएम से माॅक पोल का रिकार्ड नही हटाया जाना किसी बड़े षड़यंत्र की तरफ इशारा कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने  कहा कि यह काफी आश्चर्यजनक बात है कि मतदान 11 अपै्रल, 2019 को सम्पन्न होने के बावजूद आज 22 मई, 2019 तक इस बड़ी चूक के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में 11 अपै्रल, 2019 को हुए चुनाव रद्द करते हुए पुर्नमतदान कराये जाने की मांग की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, राकेश नेगी, लेखराज अग्रवाल, सुनित राठौर, निहाल सिंह, आदेश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *