उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने की सीएम से भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेश संत ने भेंट की। प्रबन्ध निदेशक श्री संत ने मुख्यमंत्री को बताया कि 27 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित ’’एसोसिएशन आॅफ रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग’’ कार्यक्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सर्वाधिक चार पुरस्कार प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रबंध निदेशक, परिवहन श्री संत को परिवहन निगम को मिले पुरस्कार के लिये बधाई दी है। प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेश संत ने बताया कि इस कार्यक्रम में 27 राज्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें परिवहन से संबंधित 18 क्षेत्रों में पुरस्कार दिये गये। उत्तराखण्ड को उच्चतम वाहन उत्पादकता, उच्चतम ईंधन दक्षता, उच्चतम टायर परफाॅर्मेंस एवं मिनिमम आॅपरेशनल काॅस्ट के लिए पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *