देहरादून। एक बार फिर उत्तराखण्ड में मौसम करवट बदलने को तैयार है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का एक और दौर सोमवार से शुरू होने की संभावना है। इस दौरान निचले इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।
उत्तराखण्ड में पिछले तीन दिनों से खिली धूप के बाद मौसम एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से उत्तराखंड में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ पड़ सकती है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान सोमवार शाम से लेकर रात तक बारिश होने की संभावना भी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा कुमाऊं क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर अभी तक दो बार बर्फबारी हो चुकी है। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।