देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर है। लेकिन हमें चुनाव के अपने कार्यों को पूरी गति के साथ आगे बढ़ाना है।
श्री श्याम जाजू आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश केन्द्रीय कार्यालय चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न समितियों के प्रमुखों से समितियों की जानकारी ली व कार्याें की समीक्षा की।
श्री जाजू ने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा के पक्ष में बहुत सकारात्मक वातावरण है और इसी प्रकार पूरे देश में भी भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है । उत्तराखण्ड में भाजपा सभी पांचों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और राश्ट्रीय स्तर पर भाजपानीत एन.डी.ए. गठबंधन को 400 से अधिक सीटें प्राप्त होंगी और नरेन्द्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
श्री जाजू ने कहा कि अनुकूल वातावरण होते हुये भी हमें चुनाव की तैयारियों को पूरी तेजी के साथ आगे बढ़ाना है और विजय को ऐतिहासिक विजय में बदलना है। उनका कहना था कि हमारा वोट प्रतिषत अधिकाधिक हो ऐसा हमारा प्रयास रहना चाहिए अैार इसके लिये हमें चुनाव से जुड़े हुये सभी क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से कार्य करते रहना होगा।
श्री जाजू ने बैठक में टनकपुर व गैरसैण में सम्पन्न विजय संकल्प सभा में जनता से मिले फीडबैक की जानकारी देते हुये बताया कि जनता की भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर गहरी निश्ठा है, जो उन्हें दोनों स्थानों पर देखने को मिली।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, श्री विनय रूहेला, प्रदेश महामंत्री श्री नरेष बंसल, प्रदेष मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री पुश्कर सिंह काला, प्रदेश मंत्री व सह कार्यालय प्रभारी श्री कुलदीप कुमार, श्री अनिल गोयल, श्री अजेन्द्र अजय, श्री कैलाश पंत, श्री पुनीत मित्तल, डाॅ. आदित्य कुमार, श्री अभिमन्यु कुमार, श्री भुवन जोषी, श्री षादाब शम्स, श्री आर.एस. राघव, श्रीमती रजनी कुकरेती, श्रीमती विनोद उनियाल, श्री राजेन्द्र ढिल्लो, श्री राजीव तलवार आदि उपस्थित रहे।