देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नेहरू कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वा पावन प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई हरपाल सिंह ने शब्द “तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लओ” एवं भाई करण सिंह ने शब्द “जिन प्रेम किओ तिन ही प्रभ पाओ” का गायन कर संगत को निहाल किया गुरुद्वारा नकरौंदा की प्रधान रैना जी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपना परिवार बलिदान कर दिया। मंच का संचालन सचिव रणजीत सिंह ने किया । नगर कीर्तन एवं प्रभात फेरियों में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं को गुरु घर से सरोपे देकर सम्मानित किया गया। हैड ग्रंथी भाई नसीब सिंह ने सबके भले के लिए अरदास की।
इस अवसर पर प्रधान ए एस रतरा, महासचिव रणजीत सिंह, मनमोहन सिंह, कर्नल सहानी, सूबेदारनी जतिंदर कौर, सुविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात संगत गुरु का लंगर छका।