देहरादून। राज्य सरकार की ‘‘युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं रोजगार की ओर’’ पहल के तहत बुधवार को वित मंत्री प्रकाश पंत ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं से परिचर्चा की। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग, उद्यमिता विकास एवं सम्बन्धित क्षेत्रों में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास, सरकार की नीतियों एव सम्बन्धित क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों पर चर्चा की गई। वित मंत्री श्री प्रकाश पंत ने कहा कि उद्यमशीलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण होना जरूरी है। समाज के विभिन्न लोग अलग-अलग दृष्टिकोण से व्यक्ति की योग्यता का आंकलन करते है। अपने अन्दर छिपी हुई क्षमता को पहचाने तथा उसे निखारने का निरन्तर प्रयास करे। हमारा भारत का संविधान बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को अवसर की समानता प्रदान करता है। युवाओं को अपने अन्दर की क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता है। हम संविधान के उद्येशिका के आधार पर सबको समान अवसर देने का प्रयास कर रहे है। राज्य सरकार ने गत 2 वर्षो के भीतर लगभर 31871 युवाओं की कैरियर काउंसिलिग की है। राज्य सरकार के राज्यभर में 588 कैरियर काउंसिलिंग सेन्टर स्थापित है। हमने आपके अन्दर की क्षमताओं, कौशल को पहचनाकर आपकों रोजगार व स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल पर इस ‘‘युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं रोजगार की ओर’’ कार्यक्रम में 12000 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। वित मंत्री ने युवाओं से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा कृषि, पर्यटन, स्टार्ट अप के माध्यम से लघु उद्योग आदि किसी भी क्षेत्र में जाना चाहे उनके लिए सभी क्षेत्रों में अवसर खुले है। आवश्यकता मात्र दृढ़ इच्छाशक्ति की है। सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत लगभर 1000 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण 61000 युवाओं में वितरित किया गया। ऐसे युवा स्वरोजगार के साथ ही अन्य लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे है। राज्य में पर्यटकों के संख्या बढ़ती जा रही है। पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए असीम सम्भावनाएं है। राज्य सरकार स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में 45 प्रतिशत से अधिक योगदान एमएसएमई क्षेत्र का है। अतः युवाओं के लिए इस क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं है।
सचिव श्रीमती राधिका झा ने राज्य सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार व उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाले नीतियों से युवाओं को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने स्टार्ट अप से सम्बन्धित कई प्रश्न किए जिनका त्वरित निराकरण उद्योग विभाग के अधिकारियों व उद्योगपतियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल, उद्योगपति डा0 कमल किशोर शर्मा, श्री के एस भाटिया भी उपस्थित थे।