देहरादून। विभिन्न विभागों व निगमों में कार्यरत उपनल कर्मचारी आठ व नौ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर उपनल कर्मियों ने बेमियादी हड़ताल शुरू करने की भी चेतावनी दी है।
उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार उपनल कर्मियों की मांगों की अनदेखी कर रही है।उन्होंने कहा कि हर बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। ऐसे में उपनल कर्मियों के पास दोबारा आंदोलन शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में उपनल कर्मी सोमवार व मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यदि इसके बाद भी उपनल कर्मियों की मांगें पूरी नहीं की गई तो बेमियादी हड़ताल शुरू की जायेगी। कहा कि पिछले लंबे समय से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग महासंघ द्वारा की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। कहा कि जब तक समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू नहीं होती है तब तक उपनल कर्मियों का न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये का लाभ दिया जाए। उपनल कर्मियों का नियमितिकरण करने व कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नियमावली बनाने की मांग भी उन्होंने की है। कहा कि वर्ष 2013 से उपनल कर्मियों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई। कई विभागों/निगमों में तैनात उपनल कर्मियों को पिछले तीन-चार माह से मानदेय तक नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट बना हुआ है।